अयोध्या। संकल्प संस्थान के तत्वाधान में रक्तदान के प्रति चलाए जा रहे जागरूकता पखवारे और रक्तदान अभियान में महेंद्रा अमित मोटर्स के स्टॉफ ने रक्तदान किया।महिंद्रा अमित मोटर्स के जनरल मैनेजर गौरव रैना ने कहा कि रक्तदान के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए संकल्प संस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने जो मुहिम जनपद में छेड़ रखी है वो निश्चित काबिलेतारीफ़ है।हर नौजवान को रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।रक्तदान शिविर में आये हुए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार राय ने संकल्पसंस्थान और महिंद्रा अमित मोटर्स के स्टॉफ को धन्यवाद दिया। गौरव रैना जनरल मैनेजर,श्रेष्ठ प्रताप सिंह ब्रांच मैनेजर, अतुल कुमार सिंह सेल्स मैनेजर, अवनीश मिश्र सीनियर सेल्स कंसलटेंट, अवनीश पाण्डेय टीम लीडर,कमलेश मिश्र ब्रांच मैनेजर, रसेश मिश्र सेल्स मैनेजर,विकास दुबे सेल्स मैनेजर,अभिषेक सिंह सेल्स मैनेजर,अमित उपाध्याय, दुर्गेश पाण्डेय, सत्यम गुप्ता, हिमांशु अग्रहरि ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल अयोध्या डॉ अशोक कुमार राय,ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर डी सिंह,विष्णु पाण्डेय, आर के यादव, ममता खत्री,मयंक दुबे, अंशु सिब्बल आदि मौजूद रहे।
14