दूसरे के घर आयी लड़की के सम्बन्ध में पूंछना महिला को पड़ा महंगा
बीकापुर-अयोध्या। दूसरे के घर आयी लड़की के संबंध के बारे में महिला को पूछना महंगा पड़ गया। विपक्षी के परिजन नाराज होकर अशब्दो का प्रयोग करने लगे, जब महिला ने विरोध किया तो उसे लात घूसों से जमकर पीटा गया, गम्भीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर सीओ, कोतवाल पुलिस बल के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अन ुसार बीकापुर थाना क्षेत्र के रजौरा निवासी शिव कुमार पुत्र स्व.संतराम के द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि शनिवार को दिन में मेरी 40 वर्षीय पत्नी श्यामा देवी जो बकरी चराने गई थी उसी स्थान पर श्यामू की पत्नी कमलेश और उनके बच्चे कंचन, अर्चना, विनोद मनोज से उनके घर आयी एक लड़की के संबंध के बारे में जानकारी चाही तो उनलोगों द्वारा श्यामा देवी को अशब्द कहने लगे जिसका विरोध किया तो लात घूसों से निर्मम पिटाई कर दी। घायल अवस्था में श्याम देवी को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, परिजन शव लेकर घर पहूचे तो घटना की सूचना मिलने पर सीओ पुलिस कोमल प्रसाद मिश्र, प्रभारी निरीक्षक बीकापुर इंद्रेश कुमार यादव अपने पुलिस टीम के साथ रजौरा गांव पहुंचे और घटना के बारे में पूछताछ किया। पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गयी है।