सुलतानपुर। उ.प्र.लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोकनिर्माण विभाग की परीक्षा में पीपरपुर गाँव के महेश कुमार यादव के सहायक अभियंता के पद पर चयनित होने गांव में खुशी की लहर है। भादर ब्लॉक के पीपरपुर गांव रामपाल के पुरवा निवासी महेश यादव ने पिता की मृत्यु के बाद भी चुनौतियों का सामना करते हुए दादा बलिकरन यादव व चाचा राम सुंदर यादव के सहयोग से सफलता हासिल की है। ग्रामीण परिवेश में शिक्षा ग्रहण करने वाले महेश ने प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर पीपरपुर से तो जूनियर हाईस्कूल की शिक्षा आंसल देव इंटर कॉलेज से ग्रहण किया था। 2009 में उन्होंने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज चयन की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी। हाई स्कूल की परीक्षा में 86.17% व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 90.8% अंक प्राप्त करने वाले महेश ने बाराबंकी जिले की महारानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण किया था। 2018 में श्रीनगर एनआईटी से बीटेक तो 2020 में आईआईटी रुड़की से एमटेक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इससे पूर्व केंद्रीय जल आयोग में महेश यादव का चयन जूनियर इंजीनियर के पद पर हुआ था। महेश के भाई रामजी यादव शिक्षक के पद पर व राकेश यादव लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं।
7