-सपा कार्यालय पर एक साथ मनाई गई दो-दो महापुरुषों की जयंती
अयोध्या। समाजवादी पार्टी ज़िला कार्यालय गुलाब बाड़ी लोहिया भवन पर महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय सांसद अवधेश प्रसाद और पार्टी पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों और विचारों को याद किया गया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को याद किया और उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। इस मौके पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों ही महान नेताओं ने देश की आजादी और एकता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
उनके आदर्श और विचार आज भी हमें प्रेरित करते हैं। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए और देश के विकास और एकता के लिए काम करना चाहिए। जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों ही महान नेताओं के आदर्श और विचार हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। समाजवादी पार्टी उनके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों और विचारों को याद किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जे पी यादव, अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष रामकरण यादव, जिला सचिव सीता राम यादव,पवन यादव बिट्टू, अश्वनी यादव छोटू, बृजेश सिंह चौहान, मशहूर शायर अली सईद,अंसार अहमद बबन, सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।