धूमधाम से निकाली गई महर्षि कश्यप की शोभायात्रा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-यात्रा का जगह-जगह किया गया स्वागत

अयोध्या। अखिल भारतवर्षीय कसौंधन वैश्य महासभा के तत्वावधान में जिला कसौंधन वैश्य महासभा द्वारा कसौंधन गोत्र प्रवर्तक महर्षि कश्यप महाराज की भव्य शोभायात्रा कसौंधन समाज के उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता की अगुवाई में निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ गणपति गेस्ट हाउस नाका हनुमानगढ़ी पर रामबल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमार दास महाराज,परमहंस आश्रम के पीठाधीश्वर महंत रामानंद दास रामायणी, महंत रामदास, राम उजागर दास ने महर्षि कश्यप महाराज की आरती व शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।शोभायात्रा में कसौंधन समाज का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

महिलाओं ने भारी संख्या में पीली साड़ी व लाल साफा में व पुरुषों ने पीत वस्त्र व पीला साफा बांधकर प्रतिभाग किया। लोगो ने महर्षि कश्यप महाराज की जय,कसौंधन समाज जिंदाबाद के नारे लगाए। शोभायात्रा में कसौंधन समाज ने सामाजिक ज्वलन्त मुद्दों जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,भ्रूण हत्या,दहेज प्रथा,पर्यावरण संरक्षण,जल संकट,जानवरो व जंगल को बचाने की मुहिम की सुंदर झाँकियाँ निकाली।शोभायात्रा में जरा याद करो कुर्बानी झांकी निकालकर शहीदों को याद भी किया गया। कसौंधन समाज ने सामाजिक मुद्दों पर लोगो का ध्यान आकर्षित किया।शोभायात्रा का शहर में 21 तोरण द्वार बनाकर स्वागत किया गया।

कसौंधन समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों के नाम पर स्मृति द्वार बनाये जहां पर समाज के विभिन्न समुदायों ने स्वागत किया। केन्दीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने मनोज जायसवाल के नेतृत्व में,सिंधी समाज,सिख समाज,मुश्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने शोभायात्रा पर फूल बरसाए।शोभायात्रा का सांसद प्रतापगढ़ संगमलाल गुप्ता,सांसद लल्लू सिंह,नगर विधायक वेद गुप्ता,रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता अमल गुप्ता,सहित जनप्रतिनिधिगणों ने यात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में बनारसी ढोल की प्रस्तुति, महिलाओं ने डांडिया नृत्य से समां बांध दिया।

इसे भी पढ़े  रामपथ से मऊशिवाला का मार्ग होगा चौड़ा

शोभायात्रा की सफलता पर प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा कसौंधन समाज बहुतायत की संख्या में है लेकिन फिर भी उसे अपेक्षाकित राजनीतिक भागीदारी नही मिली है इसलिए आज कसौंधन समाज ने सड़क पर उतरकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है। प्रवक्ता रामकृष्ण गुप्ता ने बताया कि आज की शोभायात्रा में अखिल भारतवर्षीय कसौंधन वैश्य महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक शत्रुघ्न लाल कसौंधन गोपाल,राष्ट्रीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद कसौंधन,राष्ट्रीय महामंत्री बृजकिशोर कसौंधन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बजरंगबली कसौंधन,राष्ट्रीय प्रचार मंत्री दिलीप कसौंधन,राष्ट्रीय महिला संयोजक कुसुम पिंकी दयाल, जिलाध्यक्ष बैजनाथ वैश्य,जिला महामंत्री वीरभद्र कसौंधन,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कसौंधन,जिलाउपाध्यक्ष राजू कसौंधन,जिला प्रचार मंत्री भरत कसौंधन, प्रवेश कसौंधन, प्रेमचंद कसौंधन,मनोज गुप्ता,लवकुश कसौंधन,संजय कसौंधन, आँचल,ऋतु,पूनम,किरण कसौंधन, राहुल गुप्ता,पिंकी,दीपमाला,अर्णव कसौंधन,रोमिल वैश्य,दीपक गुप्ता,गिरधारी लाल कसौंधन समस्त जिला पदाधिकारी सहित भारी संख्या में लोगो ने प्रतिभाग किया।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya