अयोध्या। प्रमोद वन स्थित धमेड़ी मंदिर रोड पर महाराणा प्रताप सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यालय का रविवार को उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि अवध विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ अजय प्रताप सिंह रहे। डायरेक्टर राहुल सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि फाउंडेशन के संरक्षक राहुल सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप सोशल वेलफेयर फाउंडेशन समाज की सेवा का काम कर रहा है।
गरीबों की आवाज व उनके सहयोग व सहायता के लिए फाउंडेशन निरंतर कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में जल्द ही महाराणा प्रताप का भवन निर्माण किया जाएगा। बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं को निशुल्क रहने की सुविधा होगी। इस अवसर पर राकेश सिंह, प्रदीप सिंह कवि, डॉक्टर सुनील सिंह बिसेन, विवेक सिंह, राम केयर सिंह, डॉ, चंद्रपाल सिंह, सुनील सिंह आदि लोग मौजूद रहे।