-देश भर के संतों ने दी बधाई
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिराम दास जी की छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास का 84वां जन्मोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर उनके त्याग, तपस्या,सेवा व राम मंदिर आंदोलन में योगदान को याद कर उनकी लंबी आयु की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख महंत राजकुमार दास व दिल्ली के भक्त संजीव शंकर ने संतों को चादर व चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष स्वामी अविचल दास महाराज गुजरात ने की, उन्होंने कहा कि महंत नृत्य गोपाल दास महाराज पूरे संत समाज के आदर्श हैंस उन्होंने न केवल अपनी साधना बल्कि सेवा कार्य से लाखों लोगों की सहायता कीस उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में आरंभिक काल से लेकर मंदिर निर्माण तक हमेशा सहयोग दियास कार्यक्रम के संचालक हृदय राम दास चित्रकूट ने किया। उन्होंने कहा कि महंत नृत्य गोपाल दास की पावन मौजूदगी हम सभी संतों के लिए अपार उर्जा का स्रोत है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती ने कहा कि राष्ट्र रक्षा संतों का पुनीत कर्तव्य है। हमें इसके पालन के लिए सदैव तत्पर रहना होगा। इस अवसर पर राजस्थान रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य, स्वामी प्रकाशानंद ऋषिकेश, स्वामी राजेंद्र दास,नवल किशोर दास, देश के प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण, श्रीरंगम के रियल स्वामी, केरल के स्वामी शांतानंद, दिल्ली के त्यागी रामकृष्ण दास ,स्वामी धर्मदेव हरिद्वार,महाराष्ट्र के भाजपा प्रभारी जय भान सिंह पवैया,पूर्व सांसद विनय कटियार, अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत गौरी शंकर दास, दशरथ महल के महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य,महंत रामकुमार दास, महंत महेंद्र दास,महंत राम दास, महंत कृपालु रामदास,जगदगुरु रामदिनेशाचार्य,राम शरण दास, शरद शर्मा आदि मौजूद रहे। संतों का स्वागत उत्तराधिकारी कमल नयन दास जी महाराज ने किया।