पत्रक पर हस्ताक्षर कर अभियान किया प्रारंभ
अयोध्या। पिछले एक महीने से हिंदूवादी संगठनों द्वारा विश्व के विशालतम राम मंदिर की मांग को लेकर चलाए जा रहे अभियान को उस समय बल मिला जब राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष तथा मणिराम दास छावनी के श्री महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज द्वारा हिंदूवादी संगठनों के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपे गए प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया प्रतिनिधि मंडल में बाबरी विध्वंस के आरोपी व धर्म सेना प्रमुख संतोष दुबे, 1992 के कारसेवक रहे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय, क्षत्रिय महासभा के संरक्षक अधिवक्ता कमलेश सिंह, 1992 के कारसेवक व धर्म सेना प्रदेश अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय, समाजसेवी राजेश सिंह मानव, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे इस अवसर पर बाबरी विध्वंस के आरोपी संतोष दुबे ने कहा कि हमारी मांग जायज है और लड़ाई सत्य के लिए है इसीलिए सभी संतो महंतों को इसका समर्थन करना चाहिए अधिवक्ता कमलेश सिंह ने इस अभियान में संतों की भागीदारी पर बल दिया वही हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने श्री महंत के हस्ताक्षर किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सत्य की इस लड़ाई में, वीर बलिदानी कारसेवकों को न्याय दिलाने की दिशा में, और राम की मर्यादा के अनुसार मंदिर के निर्माण में, संतों का सहयोग परम आवश्यक है धर्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय ने भी श्री महंत के हस्ताक्षर किए जाने पर इसे अभूतपूर्व अविस्मरणीय क्षण बताया।