-वृजनन्दन ब्रह्मचारी सम्मान से सम्मानित हुए शास्त्रीय गायक एवं संत गौरी शंकर दास गवैया
अयोध्या। श्रीराम नगरी के विवेक सृष्टि में सोमवार अश्वनी मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को वशिष्ठावतार के रूप में ख्याति प्राप्त पं. उमापति त्रिपाठी के जन्मोत्सव के अवसर पर वशिष्ठ सम्मान से नवाजे गए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास और स्वतंन्त्रता आन्दोलन के प्रमुख क्रान्तिकारी रहे” वृजनन्दन ब्रह्मचारी सम्मान से सम्मानित हुए अयोध्या के सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक एवं संत गौरी शंकर दास (गवैया) को अयोध्या के पौराणिक गुरुपीठ श्री तिवारी मंदिर के परिसर में स्थापित वशिष्ठ फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत गिरीश पति त्रिपाठी के संयोजन में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव मुख्य अतिथि चंपत राय, बिंदुद्याचार्य स्वामी देवेंद्रप्रसादाचार्य एवं अयोध्या के विशिष्ट संतो महंतों की उपस्थिति में दोनों महापुरुषों को किया गया सम्मानित।
वशिष्ठ सम्मान सनातन धर्म के प्रचार प्रसार एवं संस्कृति की रक्षा करने वाले विशिष्ट महापुरुषों एवं बृजनंदन ब्रह्मचारी सम्मान सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले मूर्धन्य महापुरुषों को दिया जाता है।सम्मान समारोह की अध्यक्षता योग गुरु डॉ चैतन्य ने किया।संचालन रघुनाथ शास्त्री ने किया। वशिष्ठ सम्मान के साथ श्री महराज जी को 21000 एवं वृजनन्दन ब्रह्मचारी सम्मान के गौरी शंकर दास (गवैया) को 11000 रुपये के सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि चंपतराय ने कहा जब मुझे पता चला तो मैंने सोचा कि सम्मान देने का कार्य सरकारें करती हैं लेकिन जब समाज इस कार्य को उठाता है तो यह अपने आप में महान हो जाती है। जब व्यक्ति एक लक्ष्य लेकर के विभिन्न परिस्थितियों से लड़ते हुए कार्य को संचालित करता रहता है तब यह परिस्थितियां आती है और लक्ष्य की प्राप्ति होती है। समाज के द्वारा सतत रूप से यह प्रक्रिया चलती रहनी चाहिए और जिन महान विभूतियों को आज सम्मानित किया गया है उनके लिए यह सम्मान नहीं बल्कि सामूहिक प्रणाम निवेदित किया गया है।सम्मान समारोह का शुभारंभ वशिष्ठावतार पंडित उमापति त्रिपाठी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया।
अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा हमारा सत्कर्म है कि पूर्वाचार्य मनीषियों के चिंतन करने का अवसर प्राप्त और वशिष्ठ फाउंडेशन के माध्यम से महान विभूतियों के आशीर्वाद का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर लक्ष्मण किलाधीश महंत मैथिलीरमण शरण, हनुमत निवास के महंत मिथिलेश नंदिनी शरण, दर्शन भवन की महंत डॉ ममता शास्त्री,हनुमत सदन के महंत अवध किशोर शरण, डॉ सुनीता शास्त्री महंत गिरीश दास, नाका हनुमानगढ़ी महंत रामदास, महंत राजू दास ,श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा महेश योगी, पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, सांसद लल्लू सिंह, विकास सिंह सहित सैकड़ों महान विभूतियां उपस्थित रहे।