रूदौली। हाईवे पर खड़े ट्रेलर में लखनऊ से बस्ती की जा रही मैजिक पीछे से घुस गई ।हादसे में मैजिक ड्राइवर गाड़ी में फंस कर बुरी तरह घायल हो गया।ग्रामीणों के सहयोग से ड्राइवर को किसी तरह गाड़ी बाहर निकालकर अस्पताल भेजवाया गया ।जहां हालत नाजुक बताई जा रही है।घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर स्थित मवई थाना क्षेत्र के महाराज ताल गांव के पास की है।जहां बुधवार को लखनऊ से बस्ती जा रही मैजिक हाइवे पर खड़े ट्रेलर में पीछे से घुस गई।जिससे मैजिक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया और गाड़ी में ग्राम चैनपुर थाना वाल्टर गंज जिला बस्ती निवासी चालक राम निवास पुत्र राम पाल लगभग 40 वर्ष बुरी तरह फंस गया।ग्रामीणों ने मैजिक चालक को किसी तरह बाहर निकालकर सीएचसी मवई भेजवाया जहा हालत गम्भीर होने पर डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।मवई थानादयक्ष चंद्रभान यादव ने बताया कि दोनो गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है।तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
21
previous post