-प्रयागराज हाइवे पर हुआ हादसा
अयोध्या। प्रयागराज हाइवे पर विंध्याचल से वापस आ रही एक मैजिक वाहन की पूराकलंदर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई जबकि सवार दस लोग घायल हो गए। देर रात हुये इस हादसे में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है।
बताया गया कि रविवार को पूराकलंदर थाना क्षेत्र के गाँव शांतिपुर निवासी एक परिवार अपने बच्चे का मुंडन कराने क्षेत्र के ही एक स्कूल के वाहन से मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल धाम गया था। मुंडन संस्कार संपन्न होने के बाद परिवार के लोग प्रभा पब्लिक स्कूल शांतिपुर के वाहन से वापस अपने गाँव आ रहे थे। इसी दौरान पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पास रात लगभग साढ़े 10 बजे स्कूली वाहन की एक ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूली वाहन का चाक गंभीर रूप से घायल हो गया और वाहन पर सवार सभी लोगों को चोटें आईं। मामले की जानकारी के बाद सभी को जिला अस्पताल भिजवाया गया।
जिला अस्पताल लाये जाने के बाद डाक्टरों ने स्कूली वाहन के चालक 32 वर्षीय धर्मेंद्र गौड़ पुत्र शिवपूजन गौड़ निवासी अवनपुर सरोहा थाना पूराकलंदर को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों इसी थाना क्षेत्र के गाँव शांतिपुर निवासी प्रदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र बहादुर सिंह आयु 25 वर्ष, पंकज सिंह पुत्र स्वर्गीय साहबदीन ,कुमारी मानवी सिंह आयु 3 वर्ष, श्रीमती कृष्णा देवी पत्नी स्व साहबदीन आयु 62 वर्ष, श्रीमती गिरीशा सिंह पत्नी सर्वेश सिंह, हेमा सिंह पुत्री सूर्य बहादुर सिंह 25 वर्ष, डाली सिंह पत्नी बजरंग सिंह आयु 28 वर्ष, राजन सिंह पुत्र इंद्र बहादुर सिंह आयु 19 वर्ष, सुजल सिंह पुत्र बजरंग सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि चालक के शव मर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम के लिये मौके पर मौजूद रिकाबगंज चौकी इंचार्ज संदीप त्रिपाठी को सूचना दी गई है।