32 अंक पाकर शहनवाजपुर की टीम दूसरे स्थान रही
अयोध्या। सांसद कबड्डी चैम्पियनशिप के तहत पूरा ब्लाक के बैसिंह में चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें 22 टीमों ने हिस्सा लिया। चैम्पियनशिप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह व समापन विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया। विशिष्ट अतिथि के जिला पंचायत सदस्य देवता पटेल, गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह मौजूद रहे। फाईनल मैच मड़ना व शहनवाजपुर में खेला गया। जिसमें 38 अंक पाकर मड़ना की टीम विजयी हुई।
वहीं 32 अंक पाकर शहनवाजपुर दूसरे स्थान रही। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभाओं में निखार लाने हेतु उन्हें अपेक्षित अवसर प्रदान करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए। उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ्य शरीर व दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। चैम्पियनशिप में कुल 22 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें पहला मैच शहनवाजपुर व सनेथू के बीच खेला गया। जिसमें शहनवाजपुर 26 अंक पाकर विजयी रही। दूसरा मैच रामपुर हलवारा व भगवाभीट के बीच खेला गया। इसमें रामपुर हलवारा 36 अंक पाकर विजयी रही। महेशपुर व भगवानीपुर में हुए मैच में 17 अंक पाकर भवानीपुर विजयी रही। सरायरासी व रसड़ा के बीच हुए मैच में सरायरासी की टीम विजयी रही। इसी प्रकार इटौरा पूराबाजार, नरियवां नरायनपुर, कर्मा रामपुर हरवारा, भदौली रामपुर सर्धा के बीच मैच खेला गया। पहले सेमीफाईनल में शहनवाजपुर व सरायरासी के बीच हुए।
जिसमें कड़े मुकाबले में शहनवाजपुर विजयी रही। दूसरा मैच मड़ना व नारायनपुर के बीच खेला गया। जिसमें मड़ना 22 अंक पाकर विजयी रही। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने विजेता व उपविजेजा टीमों को मेंडल व अंगवस्त्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, दिव्य प्रकाश तिवारी, राजेश सिंह डब्लू, लोकेश मिश्रा, कालिका सिंह, जगदम्बा तिवारी, बाबूराम यादव, रामसुख वर्मा, अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल, रामप्रीति वर्मा, मुन्ना दूबे, टीपू सिंह मौजूद रहे।