बीकापुर तहसील में महिला जनसुनवाई का हुआ आयोजन
बीकापुर। उ.प्र. राज्य महिला आयोग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित मिशन शक्ति फेज 4 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं जागरूकता के लिए बीकापुर तहसील में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया । जिसमें राज्य महिला आयोग की सदस्य इंदिरावास सिंह ,एडवोकेट स्वेता राज सिंह एवं महिला थाना प्रभारी निशा शुक्ला उपस्थित रही ।
जनसुनवाई के इस कार्यक्रम में लगभग सैकड़ों महिलाओं ने अपनी समस्याओं को रखा । राज्य महिला आयोग की सदस्य इंदिरावास सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार महिला सशक्तिकरण एवं महिला चौपाल को लेकर के तहसील स्तर पर महिला आयोग अपना कार्यक्रम कर रहा है, जिसके माध्यम से हम सरकार की समस्त योजनाओं को तहसील स्तर पर जनता के बीच पहुंचा पाएंगे । उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और कन्या सुमंगला योजना के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया ।
राज्य महिला आयोग की रिसोर्स पर्सन एडवोकेट श्वेता राज सिंह ने बताया कि आज बीकापुर तहसील में जन चौपाल का आयोजन किया गया है जिससे महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया जा सके । उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुविधा के लिए जो भी योजनाएं ला रही है उसके बारे में जानकारी दी गई। बाल विवाह जैसी जटिल समस्याओं को कैसे रोकना है इसके बारे में भी बताया गया ।
अव्यवस्था के चलते नहीं हो सकी महिलाओं की जन सुनवाई
– जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों की अनदेखी के चलते महिलाओं को न्याय नही मिल पा रहा है। राज्य महिला आयोग की सदस्य इंद्रावास सिंह को सर्किट हाउस में गुरुवार को महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई करनी थी। इस सम्बन्ध में राज्य महिला आयोग की ओर से डीपीओ कार्यालय को 29 अप्रैल को ही सूचना भेजी गई थी। गुरुवार को सुनवाई के लिए डीपीओ की ओर से न तो कोई प्रचार प्रसार किया गया और न ही शिकायतकर्ताओं को इस सम्बन्ध में कोई सूचना दी गई थी।
इसकी जानकारी होने पर राज्य महिला आयोग की सदस्य इन्द्रावास सिंह ने डीपीओ अश्विनी कुमार को जम कर फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में मिशन शक्ति का उपहास किया जा रहा है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी। इसके बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य इन्द्रावास सिंह बीकापुर मे आयोजित होने वाली चौपाल में शामिल होने के लिए चली गईं। अव्यवस्थाओं के कारण महिलाओं की जनसुनवाई नही हो सकी इस सम्बन्ध मे डीपीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिले के सभी अधिकारी तैयारियों में लगे हैं।