अयोध्या। माँ शान्ति सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्मदिन फाउंडेशन कार्यालय बेनीगंज पर नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया। इस अवसर पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए मुख्य अतिथि मा0 सैय्यद रिजवान हसनैन रिजवी पार्षद प्रतिनिधि, राठ हवेली, अयोध्या ने समारोह का शुभारम्भ किया। संस्थापक बसंतराम सहित अन्य लोगों ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मुख्य अतिथि रिजवी जी ने नेता जी का जीवन परिचय देते हुए उनके आदर्शों को अपनाने के लिए युवाओं को कहा और कहा कि आज हमें संगठित होने की जरूरत है। संस्थापक बसंतराम ने कहा कि हमें सुभाष चन्द्र बोस जैसे सभी महापुरुषों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। कार्यक्रम आयोजक श्रीमती नेहा कुमारी एवं आधांश कुमार पटेल, सौरभ कुमार, मुमताज अंसारी, श्रीमती अनीता देवी, नरेन्द्र कुमार, विनय प्रकाश, मो0 मुस्लिम, सूरज चौधरी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
माँ शान्ति सेवा फाउंडेशन ने मनाया नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्मदिन
8