-विषय विशेषज्ञों को किया जायेगा आमंत्रित
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद् (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा वित्त पोषित अमर शहीद संत कँवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केंद्र में दीपावली के बाद एम0ए0 सिंधी की विशेष कक्षाएं संचालित होंगी। इसके लिए विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जायेगा। यह निर्णय अध्ययन केंद्र में विद्यार्थियों के लिए आयोजित ’प्रबोधन एवं प्रवेश’ कार्यक्रम में विद्यार्थियों से आपसी बातचीत के पश्चात लिया गया। अध्यक्षता केंद्र में मानद निदेशक प्रो0 आर0 के0 सिंह ने की और संचालन मानद सलाहकार ज्ञानप्रकाश टेकचंदानी ’सरल’ ने किया।
प्रबोधन के दौरान विद्यार्थियों के साथ पाठ्यक्रम, पुस्तकें और पढ़ाई आदि विषयों पर विस्तार से विमर्श हुआ। निदेशक प्रो0 सिंह ने विद्यार्थियों को यथाशीघ्र पुस्तकों की कठिनाई दूर करने का आश्वासन दिया और डाटा इंट्री ऑपरेटर अमित वर्मा ने उनके डाटा सम्बन्धी कठिनाइयों का निराकरण किया। प्रबोधन में गत सत्रों के छात्रों और वर्तमान सत्र के विद्यार्थियों के मध्य आपस में परिचय से सम्बन्धों में विस्तार हुआ। गत सत्रों के छात्रों ने वर्तमान सत्र के छात्रों के साथ सिंधी के अध्ययन के अनुभव साझा किए।
प्रो0 सिंह ने कहा कि उन्हें विश्वविद्यालय के अन्तर्गत सिंधी अध्ययन केंद्र में एम0ए0 सिंधी के संचालन का दायित्व मिलना उनके लिए परम सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि लुप्तता की ओर बढ़ती सिंधी को समृध्द करने का वे हर सम्भव प्रयास करेंगे। प्रो0 सिंह ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया कि उन्होंने केंद्र के निदेशक के रूप में उन पर भरोसा जताया है और सिंधी की अभिवृध्दि करने का कार्य सौंपा है। उन्होंने कहा कि वे निश्चित रूप से अपने दायित्व पर खरा उतरने का न केवल प्रयास करेंगे अपितु गतवर्षों की तुलना में एम0ए0 सिंधी के विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए सिंधी समाज के साथ पेंग बढ़ाएंगे।
उन्होंने सिंधी स्नातकों से सिंधी विषय से परास्नातक/एम0ए0 करने की अपील की और बताया कि शीघ्र ही एक और प्रबोधन का अयोजन किया जायेगा जिसमें सिंधी से जुड़े रोज़गारों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी।