अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एम०टी०ए० विभाग के छात्रों का शैक्षिक भ्रमण किया गया। विश्वविद्यालय सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं विभाग के समन्वयक प्रो0 अजय प्रताप सिंह के निर्देशन में छात्रों का दल एमटीए विभाग से लखनऊ के लिए रवाना हुआ। इस दौरान छात्रों ने अम्बेडकर पार्क, साइस सिटी स्टेट, म्यूजियम सहित अन्य एतिहासिक स्थलों को भ्रमण कर पर्यटन के क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने कहा कि छात्रों के शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य पर्यटन के क्षेत्र में व्यवहारिक विन्दुओं का परखना है। इसके साथ ही एतिहासिक साक्ष्य एवं उसके प्राचीन महत्व से अवगत कराना है। शैक्षिक भ्रमण के दौरान डॉ० दिलीप कुमार सिंह, डॉ० सरोज सिंह, साक्षी सिंह, डॉ० मो० सादिक सहित विभागीय छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे ।