गुलाबाड़ी में लगा नये साल का मेला
अयोध्या। गुनगुनी धूप ने नववर्ष के जश्न में इजाफा किया। लोगों ने नववर्ष 2020 का जश्न मनाने के लिए रंगबिरंगे परिधानों में घर से निकलकर उद्यानों की ओर रूख किया। नये साल के जश्न में नबाब शुजाउद्दौला का मकबरा स्थित गुलाबाड़ी व सरयू तट से सटे कम्पनी गार्डेन डूबे रहे। आधी रात को नया साल के आते ही लोगों ने आतिशबाजी और पटाखे दागकर खुशी का इजहार किया।
सुबह-सबेरे गुनगुनी धूप निकलने से लोगों में उत्साह का संचार हुआ नन्हें मुन्ने बच्चे व नर नारियां रंग बिरंगे परिधानों से सजधज कर उद्यान पहुंचे। गुलाबबाड़ी उद्यान में मेला का आयोजन किया गया जहां लोगों ने सेल्फी लेकर नये साल की यादों को संजोया। नन्हें मुन्ने बच्चों ने मेला में लगे झूलों का आनन्द उठाया तथा दूकानों पर अपने मनचाही चीजों को खाकर लुत्फ उठाया। वापसी में बच्चे मेला से गुब्बारे खिलौने आदि लेकर घर वापस लौटे।
सरयू तट से सटा कम्पनी गार्डेन पूरी तरह जश्न में डूबा रहा। अयोध्या जनपद का आधार शहर जैसे कम्पनी गार्डेन में एकत्र हो गया हो। कम्पनी गार्डेन के समीप स्थित पौराणिक गुप्तारघाट भी गुलजार रहा। तमाम लोगों ने सरयू नदी में नौका बिहार कर नये साल का स्वागत किया।