-पुलिस की स्पोर्ट्स शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान समेत जीते 27 मेडल
अयोध्या। जनपद सीतापुर में दिनांक 9 से 17 सितम्बर तक तक आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस प्रादेशिक स्पोर्ट शूटिंग राइफल कार्बाइन पिस्टल एवं अलार्म एफिशिएंसी शूटिंग प्रतियोगिता मे लखनऊ जोन टीम ने अधिकांश स्पर्धाओं के मेडल अपने नाम किए। टीम के कप्तान उप निरीक्षक अजीत कुमार पासवान को की अयोध्या पुलिस में तैनात है के नेतृत्व मे जोन की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। श्री पासवान ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में लखनऊ जोन की टीम ने प्रथम स्थान के साथ रायफल में तृतीय स्थान कार्बाइन में प्रथम स्थान पिस्टल/रिवाल्वर में प्रथम स्थान और .२२ रायफल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लखनऊ टीम ने कुल 02 शील्ड एवं खिलाड़ियों ने 13 गोल्ड 10 सिल्वर तथा 4 ब्राउंज मेडल कुल 27 मेडल लखनऊ जोन के लिए बटोरे। लखनऊ जोन की टीम के लिए प्रदेश के बड़े अधिकारियों समेत आईजी जोन,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आगे भी यह टीम शानदार प्रदर्शन करती रहेगी।