रुदौली। शिक्षा क्षेत्र रुदौली के एलएसडीपी पब्लिक स्कूल गौरियामऊ के बच्चों ने मंगलवार को तहसील दिवस में पहुँचकर सीडीओ अभिषेक आनन्द, विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव ,एसडीएम ज्योति सिंह व सीओ धर्मेंद्र यादव के माध्यम से तीनों सेना प्रमुखों को रक्षासूत्र भेजा। बच्चो ने अपने हाथों से बनाई राखी को तीनों सेना प्रमुखों को भेजा है।स्कूल की ओर तीनो सेना प्रमुखों को पत्र भी भेजा गया है जिसमे उनके द्वारा राखी भेजने का उत्तर पत्र व बच्चों की प्रेरणा के लिए भेजे गए उपहार के लिए आभार व्यक्त किया गया है।राखी भेजने के लिए आई छात्राये आँचल तिवारी,नंदिता मिश्रा,यजदा फातिमा, आर्या पाठक,गौरी मिश्रा, सपना यादव, छवि कौशल,प्रसिद्धि ने कहा कि हमारे देश के जवान हमारी रक्षा करते हैं,त्यौहारों पर वह अपने घर नही आ पाते ऐसे में उनकी कलाई खाली न रहे इसलिए हम सभी अपने हाथ से राखी बनाकर प्रतिवर्ष तीनो सेनाओ के लिए भेजते हैं।यह प्रेरणा हमे अपने स्कूल के शिक्षकों से मिली। स्कूल के प्रिंसिपल आदित्य पाठक ने कहा कि विगत छः वर्षो से तीनों सेना प्रमुखों को स्थानीय प्रशासन के माध्यम से बच्चो द्वारा बनाई गई राखी भेजी जाती है,राखी भेजने का उद्देश्य बच्चों में देश व सेनाओ के प्रति सम्मान व प्रेम की भावना जगाना है।उपप्रधानाचार्य नीरज द्विवेदी ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन एक ही दिन है, जिससे हमारे विद्यालय की छात्राओं द्वारा राखी भेजने के उद्देश्य की पूर्ति और अच्छी होगी,बच्चो की राखी सभी जवान स्वतंत्रता दिवस को बांधेंगे यह विद्यालय के लिए भी गौरव की बात होगी।स्थानीय प्रशासन के माध्यम से राखी भेजने के दौरान छात्र सचिन तिवारी,हर्षित,पीयूष,प्रज्ज्वल,रिषभ,अभय सिंह,सौरभ शुक्ला सहित स्कूल के कॉर्डिनेटर कृष्णा तिवारी व अंजू तिवारी उपस्थित रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli एलएसडीपी पब्लिक स्कूल रक्षासूत्र
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …