अयोध्या। सस्ते में ऑनलाइन सामान खरीदने के चक्कर में एक दुकानदार को एक लाख 60 हजार रुपए का चुना लग गया। पीड़ित ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के मऊ शिवाला बाजार निवासी अभिषेक साहू पुत्र अशोक का कहना है कि उन्होंने 26 जुलाई को बैंड मशीन रखने के लिए ऑनलाइन बॉक्स देखा था।
इसको खरीदने को 8496 रुपए का ऑर्डर किया था। इसके बाद उसकी तीन मोबाइल नंबर से बात हुई। डिलेवरी पार्सल के टैक्स में फंसे होने का झांसा देकर 3500 रुपया जमा करवा ठगी का धंधा शुरू हुआ तो साइबर ठगों ने कुल एक लाख 65 हजार 82 रुपए जमा करवा लिए। अब फोन करने पर धमकी दी जा रही है। कैंट थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है।