रूदौली। चैत्र रामनवमी के अवसर पर  भगवान श्रीराम व साईं भगवान कि पालकी यात्रा पूरी भव्यता के साथ निकली। इस यात्रा के दौरान पूरे नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धांलुओं ने जगह जगह पर भगवान की आरती उतारी व पुष्पवर्षा की । गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यह यात्रा रामबाड़ी महाविद्यालय परिसर में स्थित श्री भोलेनाथ के मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मोहल्ला ख्वाजाहाल स्थित श्रीरामलीला समिति के प्रांगण में पहुँचकर पूर्ण हुई।
 इस यात्रा में भगवान राम व साईं की झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। नगर सुप्रसिद्धि हनुमान किला तिराहे पर भगवान की भव्य  महाआरती हुई । महाआरती में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव , आशीष शर्मा, नीरज द्विवेदी, शरद त्रिवेदी, शिव कुमार पाठक, शतीन्द्र शास्त्री , दुर्गेश श्रीवास्तव  ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव, संदीप शुक्ल , वेद रत्न गुप्ता, हिमांशु गर्ग,  सिद्धमान सिंह  सहित अन्य गणमान्य लोगो ने भगवान की आरती उतारी व पुष्पवर्षा की। आरती में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे शामिल रहे। यात्रा के दौरान जगह जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा शीतल पेय, कचालू, छोला चावल, कढ़ी चावल ,चिप्स,  बिस्किट आदि वितरित किये गए। यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल रुदौली, विश्वनाथ यादव, किला चैकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी, नयागंज चैकी प्रभारी सहित पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।
भगवान श्रीराम व साईं बाबा की निकली शोभा यात्रा
			43
			
				            
							                    
							        
    
                        previous post
                    
                    
                         
			         
														