अयोध्या। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी अयोध्या में प्रभु राम की 251 फिट ऊंची स्थापित होने वाली प्रतिमा स्थल मीरापुर द्वाबा का निरीक्षण किया तथा मौके पर सम्बन्धित कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये तथा कार्यक्रम के बाद गुप्तारघाट के पास स्थिति ग्राम मांझा जमथरा में चल रहे सरयू नदी के तट पर घाट के निर्माण कार्यो को देखा तथा कार्याे को समय के साथ गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये गये। सभी कार्यक्रमों में अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव पर्यटन जितेन्द्र कुमार सहित मण्डलायुक्त मनोज मिश्र, आई0जी0 संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द सहित अनेक मण्डलीय, जनपदीय अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।
6