अयोध्या। गणेश प्रतिमा विसर्जन की शोभा यात्रा के अवसर पर ’अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा श्रदालुओं में ’जलपान वितरण’ का आयोजन किया गया। अलका टावर के निकट नियावां रोड, एंजेल फार्मा के सामने शिविर लगाकर जलपान का प्रबंध किया गया। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा गणपति बाप्पा हर वर्ष श्रदालुओं के जीवन में खुशियाँ लेकर आते हैं और हम सब का दायित्व है कि उनकी विदाई के इस मांगलिक अवसर को और बड़ा बनाएं। महासभा के जिला प्रभारी अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि धार्मिक अवसरों पर इस तरह के आयोजन से परस्पर भाईचारा बढ़ता है और महासभा द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किये जाते रहेगें। इस अवसर पर मुख्य रूप से महासभा के उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव, जिला मंत्री अभय सिन्हा ,कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव,रितेश और गणमान्य जन उपस्थित रहे।
गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं को कराया जलपान
9