-अटास ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक सम्मान
अयोध्या । स्काउटिंग आंदोलन के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल की जयंती पर स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र में विश्व चिंतन दिवस का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राजामोहन महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रोमा अरोरा ने स्काउट गाइड के समाज के प्रति समर्पण की सराहना की एवं उन्हें जन सेवा में सदैव तत्पर रहने का आव्हान किया। संस्था के जिला मुख्यायुक्त डॉ राम सुरेश मिश्र ने डॉ अरोरा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस मौके पर विभिन्न आयोजनों के साथ सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन प्रमुख रूप से किया गया। तत्पश्चात जिला संस्था द्वारा शासन प्रशासन के एवं समाज के विभिन्न कार्यों में प्रतिभागी रहे स्काउट,गाइड,रोवर्स, रेंजर्स को मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसोसिएशन ऑफ टॉप स्काउट(अटास इंडिया) के द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक के रूप में मुकेश कुमार साहू एवं गीतिका मिश्रा को अतिथियों ने सम्मानित किया। इस मौके पर अटास सदस्य सत्यप्रकाश एवं निधि महेंद्रा भी मौजूद रहे । कार्यक्रम में स्काउट और गाइड को संस्था जिला प्रशिक्षण आयुक्त ने आंदोलन की जानकारी देते हुए आज के दिन के महत्व को उजागर किया गया। समारोह का सफल संचालन जिला संगठन आयुक्त विवेकानंद पांडेय ने किया। इस मौके पर रश्मि श्रीवास्तव,ललित रंजन भटनागर,अंजली गुप्ता, मुकेश कुमार साहू, जितेन्द्र कुमार यादव, सिद्धि मौर्य ,श्रद्धा तिवारी, शिवम मिश्रा, खुशी आदि मौजूद रहे।