The news is by your side.

डीएम की आत्मियता देख भावुक हुई वृद्धा, डबडबा आई आंखे

अयोध्या । जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने जनता दरबार के समय समाप्त होने के पश्चात् ग्राम पंचायत हाजीपुर, सिंहपुर के रामसिंह के पुरवा से आयी 100 वर्षीय रमापति पत्नी स्व0 राम भरोसे से बड़ी आत्मीयता से मिले। अलग और पूरी धैर्यता के साथ बात सुनी, अपने बगल की कुर्सी पर बैठाकर बोले अम्मा कैसी हो, परिवार कैसा है और किस काम से आई हैं। जिले के कलेक्ट्रेट के मुख से अम्मा शब्द सुनकर वृद्धा के नैन भर आए और उन्होनें भी बेटवा शब्द के साथ कहा कि बस सिर्फ आपसे मिलने आए है और यदि वृद्धावस्था पेंशन बन जाए तो थोड़ी तकलीफ दूर हो जाए, इस पर जिलाधिकारी ने तुरन्त ही अपने गोपनीय कक्ष के आशुलिपिक कौशल किशोर को बुलाकर समाज कल्याण अधिकारी से पेंशन स्वीकृत कराने हेतु अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिये। तद्पश्चात् जिलाधिकारी ने अपने कक्ष में ही मीठा व चाय मंगाकर कहा कि अम्मा कुछ खा लीजिए और चाय पी लें। इस दौरान वृद्ध अम्मा ने जिलाधिकारी से कहा कि एक बार हमारे गांव आजाओ तो हमें बड़ी खुशी होगी, जिलाधिकारी ने कहा कि हम 11 जनवरी के बाद आपके घर जरूर आयेगें। इस भावुक पल के गवाह बनें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अमिता सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, निर्वाचन के तौसीफ, सूचना के अवधेश जायसवाल, कौशल किशोर श्रीवास्तव इस भावुक पल को सूचना विभाग ने अपने कैमरे में कैद किया। सभी ने जिलाधिकारी की इस सद् व्यवहार की मुक्तकंठ से प्रसंसा की, वैसे जिलाधिकारी तो सभी के प्रिय हैं।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.