अयोध्या। लॉकडाउन के दौरान परेशान हुए जिले वासियों के घावों पर मरहम लगाने के लिए समाजवादी पार्टी ने आज जिला प्रशासन को जनसमस्याओं से जुड़ा एक ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्यवाही की मांग उठाई। पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन के नेतृत्व में महानगर कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला अधिकारी दफ्तर पहुंचा और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी और सीआरओ को सौंपा । इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा की लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा यह घोषणा की गई थी कि बिजली के बिल में जनता को राहत दी जाएगी लेकिन हालात यह है कि वर्तमान समय में बिजली के बिल में पिछला बकाया दिखाकर जनता से बिल वसूला जा रहा है यह कदम बिल्कुल ठीक नहीं है। श्री पाण्डेय ने कहा कि प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षण संस्थानों में मार्च 2020 से जून 2020 तक छात्रों की फीस माफ की जाए तथा गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन सरकार द्वारा वहन किया जाए। श्री पाण्डेय ने यह भी बताया कि आज के इस दौर में हर अभिभावक बुरी तरह से परेशान है ऐसे में लॉकडाउन के दौरान ली जाने वाली फीस को भी सरकार द्वारा ही वहन किया जाना चाहिए ।श्री पाण्डेय ने कहा कि करोना महामारी से बचाव के लिए सरकारी अस्पताल व प्राइवेट नर्सिंग होम में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाइयां आम जनमानस को निशुल्क उपलब्ध कराई जाए जिससे करोना जैसी महामारी से छुटकारा मिल सके। श्री पाण्डेय ने कहा कि जनता की स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए नर्सिंग होम व प्राइवेट क्लीनिक खोली जाए जिससे सामान्य बीमारियों का इलाज हो सके तथा प्राइवेट क्लीनिको को भी शासन और प्रशासन द्वारा यह निर्देश दिया जाए कि वह शुल्क पूर्व की भांति ले वर्तमान समय में उस में किसी भी प्रकार की कोई बढ़ोतरी न की जाए ।समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महासचिव हामिद जाफर मिसम ने बताया कि बिजली, पानी, विद्यालयों में शिक्षण शुल्क व स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा शुरू किया गया आंदोलन जारी रहेगा, केंद्र व प्रदेश सरकार को भी जनता की दुश्वारियां का ध्यान रखते हुए सहूलियत प्रदान करनी चाहिए। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन के नेतृत्व में आम जनमानस से जुड़े बुनियादी मुद्दों को पार्टी उठा रही है और जब तक इन मुद्दों को सरकार द्वारा मान नहीं लिया जाता तब तक पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, विधान सभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू, महानगर महा सचिव हामिद जाफर मिसम पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव आदि लोग मौजूद रहे।
12
previous post