अयोध्या में लागू हुआ लॉक डाउन, दो अप्रैल तक रहेगा प्रतिबंध

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सब्जी, किराना व दवा की दूकानों पर नहीं रहेगी रोंक

अयोध्या। कोरोना कोविड-19 के प्रसार को रोंकने के उद्देश्य से अयोध्या जनपद में लॉक डाउन लागू कर दिया गया है इस सम्बन्ध में शासन चिकित्सा अनुभाग-4 के निर्देश पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने लॉक डाउन सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश सोमवार को जारी कर दिया है।
शासनादेश में कहा गया है कि अयोध्या जनपद के सभी राजस्व, चकबंदी, न्यायालयों में न्यायिक कार्य 2 अप्रैल तक स्थगित रहेंगे। इसी तरह सभी साप्ताहिक बाजार, हाट, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के रेस्तरा, कैफे, फूडप्वाइंज, इंट्रीज, भोजनालय, ढ़ाबा, खानेपीने के ठेले खोमचे जैसे आलू टिक्की, छोला भटूरा, राजमा चावल, छोले कुलचे, पानी बतासा आदि पर 3 अप्रैल तक रोंक लगा दी गयी है। यही नहीं सामूहिक खाना प्रतिबंधित रहेगा। खाना/खाद्य सामाग्री को पैक कर होल डिलेवरी व स्वयं घर ले जाने पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। नगरीय निकाय क्षेत्र में किसी तरह का सार्वजनिक, सामूहिक वाहन जैसे ट्रेवलर टैम्पो, ऑटो, प्राइवेट टैक्सी वाहन, निजी बस का परिचालन भी 2 अप्रैल तक प्रतिबंधित रहेगा। ई-रिक्शा/ हाथ चालित रिक्शा पर चालक के अतिरिक्त एक सवारी अग्रिम आदेशों तक अनुमन्य होगी। सभी सरकारी व गैर सरकारी निर्माण कार्य सार्वजनिक स्थल पर पांच या उससे अधिक लोगों को एक समय में एकत्रित होने पर 2 अप्रैल तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। जनपद के सभी सिनेमाहाल, मॉल, मल्टी शोरूम, रिटेल स्टोर भी 2 अप्रैल तक बंद रहेगा। इसके अलावां दवा की दूकाने, किराना, फल सब्जी आदि की दूकानों पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा। जनपद में खाद्यान्न सहित दैनिक उपयोग की सामग्री व आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के लिए जमाखोरी, कालाबाजारी के रोंकने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा सघन जांच व निरीक्षण आदि की कार्यवाही सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावां राज्य सरकार, जिला प्रशासन, वित्तीय संस्थाओं व अन्य प्रशासनिक निकायों, प्राधिकरणों, एजेंसियों की ओर से की जाने वाली वसूली को 6 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। राज्य सरकार, जिला प्रशासन स्थानीय निकायों के अधीन किसी भी प्रकार की विध्वंसक कार्यवाही नहीं की जायेगी। किसी के खिलाफ कोई निष्कासन व बेदखली की कार्यवाही नहीं की जायेगी। 2 अप्रैल तक नीलामी की सभी कार्यवाही जो पूर्व से लम्बित है या आरम्भ की गयी है वह भी स्थगित रहेगी।
जनपद में लॉक डाउन की घोषणा होते ही दूकानों पर भीड़ उमड पडी, आने वाले दिनों में और प्रतिबंध लगने की सम्भावना के मद्देनजर लोगों ने जमकर खरीददारी की, दूसरी ओर गश्ती पुलिस ने किराना व दवा की दूकानों को छोड़कर सभी छोटी बड़ी दूकानों को बंद करवा दिया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya