दूकानदारों को होम डिलेवरी करने का दिया निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने अयोध्या शहर क्षेत्र के साथ साथ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जनपद में जारी लॉक डाउन का जायजा लिया। अधिकारी द्वय द्वारा मंगलवार को शहर के चौक, फतेहगंज, मकबरा, नाका क्षेत्र में लॉक डाउन का जायजा लेने के उपरांत भरतकुंड से होते हुए नगर पंचायत भदरसा के बाजार तथा ग्रामीण क्षेत्र कैल केशवपुर, कैल डिहवा, कैल पारा, सरैया छतिरवा, प्रभात नगर, मऊशिवाला, पलिया शाहबदी आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉक डाउन का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी व एसएससी द्वारा चौक में सभी दुकानदारों को होम डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित करना हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सभी दवा व राशन के दुकानदारों को दुकान के बाहर होम डिलीवरी हेतु मोबाइल नंबर चस्पा करने के निर्देश दिए तथा चौकी इंचार्ज को इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
डीएम व एसएससी ने बताया कि यद्यपि अभी जिले में कोरोना का कोई मरीज नहीं पाया गया है इसके बावजूद लाकडाउन को और सख्त किया जायेगा जिससे संक्रमण फैलने की कोई गुंजाइश न रहे उन्हांने सभी दुकानदारों को होम डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा सभी दवा व राशन के दुकानों के बाहर होम डिलीवरी का मोबाइल नंबर चस्पा हो, इसका कड़ाई से अनुपालन कराने की जिम्मेदारी सम्बंधित चौकी इंचार्ज को दिया है।