10
सोहावल-अयोध्या। क्षेत्र के रौनाही ग्राम सभा में स्थित राजकीय आयुर्वैदिक चिकित्सालय में तीन दिन से ताला लटक रहा है। मरीज आते हैं और गेट पर ताला बन्द देखकर लौट जा रहे हैं। चिकित्सालय बन्द होने का कारण जानने के लिये यहाँ कार्यरत डाक्टर को फोन लगाकर जानकारी चाही तो कई बार फोन लगाने पर भी फोन रिसीव नहीं हुआ।