आरटीआई में एनएचएआई ने दी सूचना जनपद में पंजीकृत 5 किलोमीटर दूरी वाले वाहन हैं टैक्स मुक्त
सोहावल। एन.एच. 28 पर स्थापित टोल प्लाजा तहसीन पुर रौनाही स्थानीय वाहनों से टोल टैक्स के रूप में जबरन अवैध वसूली कर रहा है।पी एन सी से संचालित प्रबन्ध तन्त्र के लोग एन एच ए आई के निर्देशों को भी नही मानते। माँगी गयी जन सूचना में एन एच ए आई ने जिले में पंजीकृत टोल प्लाजा से 05 किलोमीटर के दायरे के वाहनों को टैक्स मुक्त बताया है।
देवराकोट निवासी योगेन्द्र सिंह द्वारा एनएचएआई से माँगी गयी जन सूचना में बताया गया कि जिले में पंजीकृत टोल से 05 किलोमीटर की दूरी तक रहने वाले वाहन मालिकों को टोल टैक्स देय नहीं है।इसके बावजूद टोल प्लाजा तहसीन पुर रौनाही का टोल तन्त्र स्थानीय वाहनों से टोल टैक्स वसूलता आ रहा है।इन्हें 250 रुपये से ज्यादा की धनराशि हर महीनें चुकाना पड़ता है।टोल प्रबन्ध तन्त्र इसे टैक्स मुक्त और छूट का टैक्स बताता है।पी एन सी के प्रोजेक्ट मैनेजर सत्य नारायण कहते हैं कि 20 किलोमीटर की रेन्ज में रहने वाले छोटे वाहनों को मामूली मासिक शुल्क 255 रुपये प्रति माह चुकाने की छूट दी गयी है। इसके अतिरिक्त एनएचएआई से किसी प्रकार के छूट का प्रावधान नहीं है।जन सूचना में दी गयी सूचना गलत व निराधार है।