अयोध्या। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र रावत के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि शासनादेश जोकि अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए 60प्रतिशत अंक होना अनिवार्य कर दिया गया है व अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को फीस रहित प्रवेश दिया जाए । मांगे ना मांगे जाने पर आगे भी आंदोलन के लिए समाज बाध्य होगा। उक्त ज्ञापन के समय मुख्य रूप से राम भोर रावत ,चौधरी अरुण कुमार कोरी, दीपांकर रावत सर्वजीत कोरी ,राम अवतार रावत, एडवोकेट रवीश कुमार ,एडवोकेट राजकुमार वर्मा ,एडवोकेट रामप्यारे रावत आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad लोक जनशक्ति पार्टी लोजपा ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
Check Also
राम नगरी में छठी मइया के महापर्व को भव्य बनाने की तैयारी
-सरयू तट पर छठ उत्सव मनाएंगी हजारों महिलाएं, जल और स्थल, दोनों जगह रहेगी विशेष …