– मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ की समीक्षा
अयोध्या। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल द्वारा मण्डल के जनपदों में अल्प संख्यक विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्य एवं योजनाओं की कार्यदायी संस्थाओं के साथ समीक्षा की गयी। मण्डल में कुल 137 परियोजनाओं/कार्य है जिसकी पूरी लागत 1280.49 लाख है इसमें विपरीत 8323.88 लाख रूपये अवमुक्त हुआ इसके सापेक्ष अब तक केवल 55 प्रतिशत कार्य हुआ है इसमें सामुदायिक शौचालय, प्राथमिक स्कूल, राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज में शौचालय का निर्माण, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, वेवी फ्रेंडली टायलेट, सद्भावना मण्डप, छात्रावास आदि कार्य प्रमुख है। मण्डलायुक्त ने कहा सम्बंधित विभाग एवं कार्यदायी संस्था बैठकर पूरे होने वाले कार्यो की सूची बनाये तथा इसको पूरा कराते हुये हैण्डओवर की कार्यवाही करें तथा अन्य कार्यो पर जिलाधिकारी से शासन को पत्राचार कराये एवं मण्डलायुक्त कार्यालय को भी सूचना दें। वक्फ विभाग द्वारा बाराबंकी (गौसपुर) में तथा सुल्तानपुर एवं अमेठी में सद्भाव मण्डप बन रहा है जिसमें मात्र बाउण्ड्रीवाल दिया गया है। इस पर असंतोष व्यक्त करते हुये तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिये गये है तथा सम्बंधित अधिकारी को बैठक में तैयारी से न आने के कारण चेतावनी दी गयी। पाइप पेयजल योजना को भी पूरा करने के निर्देश दिये गये। 8 अनुदानित मदरसों के सत्यापन हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था सम्बंधित अपर जिलाधिकारियों द्वारा समय से रिपोर्ट न प्रस्तुत करने के कारण उन्हें शीघ्र जांच पूरा करने के निर्देश दिये गये। इस बैठक में संक्षिप्त बैठक संयुक्त विकास आयुक्त वेद प्रकाश मौर्या ने प्रस्तुत किया। बैठक में उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, उपनिदेशक सूचना सहित मण्डल के जिला अल्पसंख्यक अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं जैसे फैक्स पैड, जलनिगम, यूपीसीएल के अभियन्ता/मैनेजर उपस्थित थे।