बीकापुर। जिलाधिकारी के आदेश पर आबकारी इंस्पेक्टर बीकापुर ने उप जिला अधिकारी बीकापुर के नेतृत्व में क्षेत्र की सभी बंद देसी अंग्रेजी व बीयर की दुकानों को सील कर दिया । वर्तमान में महामारी के रूप में फैल रही कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चल रहे लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब के साथ सरकारी देशी, अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों पर चोरी-छिपे हो रही बिक्री की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा के लिखित आदेश पर आबकारी इंस्पेक्टर बीकापुर संजय कुमार पांडेय ने उपजिला अधिकारी बीकापुर प्रशिक्षु आईएएस जयेंद्र कुमार के नेतृत्व में बीकापुर, चौरे बाजार, कोछा बाजार, तारुन, नंसा बाजार, रामपुर भगन, आगा गंज, तकमीनगंज, मोतीगंज सहित बीकापुर सर्किल के हैदरगंज थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान के साथ बैंती कला, सिहोरिया, हैदरगंज, भोपा डुहिया, केला लालखा, पछियाना, धरमगंज, पृथ्वीगंज के साथ ही सभी सरकारी देसी अंग्रेजी और बीयर की दुकानों को अग्रिम आदेश तक बंद रखने के लिए सील कर दिया । इस दौरान आबकारी इंस्पेक्टर के साथ आबकारी विभाग की ओर से भी मौजूद रही । इस संबंध में आबकारी इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सर्किल की सभी देसी अंग्रेजी व बीयर की दुकानों को सील कर दिया गया है । वहीं क्षेत्र में लगातार दबिश देकर अवैध कच्ची शराब का निर्माण व बिक्री को पूर्ण रूप से रोक दिया गया है इसी के साथ ही अपने मुखबिरों को भी अवैध शराब का निर्माण व बिक्री रोकने हेतु लगा दिया है । अगर ऐसी सूचना मिलती है तो त्वरित कार्यवाही की जाएगी ।
3