रूदौली। लायन्स क्लब रूदौली के तत्वाधान में सोमवार को कोतवाली परिसर में ब्लड ग्रुपिंग कैम्प का आयोजन किया गया।कैम्प में पुलिस कर्मियों सहित नागरिकों का ब्लड ग्रुप चेक किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक चेयरमैन समाजसेवी डॉ निहाल रजा ने कहा कि सभी को अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी होना बहुत जरूरी है।और खासकर पुलिस कर्मियों को अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी होना अति आवश्यक है।उन्होंने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों का ब्लड ग्रुप जांच कर एक कार्ड दिया गया जिसमें उनका ब्लड ग्रुप अंकित है।किसी भी बेबस व लाचार व्यक्ति के लिए कभी भी ब्लड जिंदगी बचाने के काम आ सकता है।लायन्स क्लब इस दिशा में मजबूती से काम कर रहा है कोतवाल विश्वनाथ यादव ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान माना जाता है।शरीर मे ब्लड ही ऐसा होता है जो जीवन भर एक ही ग्रुप रहता है।उन्होंने कोतवाली परिसर में शिविर लगाने के लिए डॉ निहाल रजा का धन्यवाद ज्ञापित किया। वही सीएचसी रूदौली के चिकित्साधिकारी डॉ अखिलेश ने कहा कि सब कुछ तो बनाया जा सकता है लेकिन ब्लड शरीर से अलग कही बनाया नही जा सकता ।इस मौके पर रूदौली नगर पालिका सभासद कुलदीप सोनकर, आशीष कैलाश वैश्य,अनिल खरे ,राज किशोर सिंह,सिद्धमान सिंह,राम राज लोधी सहित कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli ब्लड ग्रुपिंग कैम्प लायन्स क्लब
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …