रुदौली।लायंस क्लब के तत्वाधान में मकर संक्रांति के पर्व के अवसर पर रुदौली के मरयम लायंस हास्पिटल परिसर में समरसता भोज का आयोजन किया। समरसता भोज में दोनो सप्रदायो के लोगों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने रहे।अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि सद्भाव व सुरक्षा से ही विकास हो सकता है। आपकी सूरक्षा करना हमारा कर्तव्य है।कर्म को पूजा बताते हुए कहा कि रुदौली की अवाम ने सद्भाव व शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद की, पुलिस प्रशासन यहां की अवाम का शुक्रगुजार है। सीओ डॉ.धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि एसएसपी के नेतृत्व में यहां के वाशिंदों की मदद से सब कुछ शांति पूर्वक निपट गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार रमा शरण अवस्थी ने कहा कि लायंस क्लब ने सामाजिक एकता के लिए एक से बढ़ कर एक सुंदर आयोजन किए। संवाद एक सशक्त माध्यम है, संवाद अपनाकर हम मनमुटाव दूर कर आगे बढ़ सकते हैं। डिस्ट्रिक चेयरमैन डॉ.निहाल रजा ने कहा कि रुदौली ने हमेशा से अमन चैन व सामाजिक सद्भाव का पैगाम दिया है। अयोध्या निर्णय पर पूरे जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी ने एक स्वर से एसएसपी की प्रशंसा की। संयोजक समाजसेवी डॉ. निहाल रजा ने एसएसपी, सीओ व वरिष्ठ पत्रकार रमाशरण अवस्थी, प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव को प्रतीक चिंह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। एसएसपी ने 25 निराश्रित व असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किया। एसएसपी ने पतंग उड़ाकर पतंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके परपूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक कसौंधन, इरफान खां, आशीष शर्मा, साहित्यकार डॉ. अनवर हुसैन खां, अतीक खां, शिवा जी, विनोद श्रीवास्तव, सभासद शिव प्रकाश कसौंधन, सत्येदव गुप्त, विंध्यवासिनी मिश्र चंचल, मुजफ्फर अली, डॉ. हरि शंकर शुक्ल, अनिल खरे, मुनव्वर खां सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लायंस क्लब ने समरसता भोज का कराया आयोजन
9
previous post