70 एकड़ भूमि में 3 एकड़ में मंदिर व कॉरिडोर, 67 एकड़ भूमि में बनेगा म्यूजियम
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने कहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के 5 अगस्त के अयोध्या राममंदिर आधारशिला रखने के कार्यक्रम में सीमित लोगो को शामिल किया जायेगा जो राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व सरकार तय करेगी। उन्होंने बताया कि अयोध्या के प्रमुख संत ,राम मंदिर आंदोलन से जुड़े नेताओं व संतो को न्योता भेजा जाएगा। राम मंदिर आंदोलन के लालकृष्ण आडवाणी ,मुरलीमनोहर जोशी जैसे नेताओं को भी निमंत्रण भेजा जाएगा, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी होंगे शामिल। ट्रस्ट की नजर में सभी वह लोग जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में भाग लिया सरकार के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही सीमित लोगों को न्यौता दिया जाएगा। राम मंदिर से जुड़े सभी साधु-संतों सभी लोगों का ट्रस्ट को और हम लोगों को ख्याल है लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय के दिशा निर्देश के अनुसार और ट्रस्ट के निर्णय के अनुसार ही सीमित लोगों को बुलाया जाएगा क्योंकि राममंदिर आंदोलन से जुड़े हुए कई लाख लोग हैं सब को बुलाना संभव नहीं है इसलिए बहुत ही सीमित लोगों को बहुत ही सोच समझकर विचार करके बुलाया जाएगा और अंतिम निर्णय ट्रस्ट का ही होगा वह भी सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार ही होगा।उन्होंने कहा ट्रस्ट की नजर में सभी वह लोग जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में भाग लिया है। ट्रस्टी कमलेश्वर चौपाल ने कहां है मंदिर मॉडल में विस्तारीकरण किया गया।दो गुम्बज से 5 गुम्बज होगा ,इसके लिए ट्रस्ट ने गृभगृह की शोल टेस्टिंग कराई , 200 फिट मिट्टी को लेकर परीक्षण किया गया।फिर मंदिर मॉडल के विस्तारीकरण पर मोहर लगी।जो लोग राम मंदिर के लिए संघर्ष किये वह आज धन्य है।राम मंदिर आंदोलन में शहीद हुए लोगो को भी ट्रस्ट सम्मान देगा।उन्होंने कहा खास बात 70 एकड़ भूमि में 3 एकड़ में मंदिर व कॉरिडोर, 67 एकड़ भूमि में कई म्यूजियम ,राम मंदिर हरियाली से हरा भरा होगा। 67 एकड़ में ऐतिहासिकता व पौराणिकता को बनाये रखने का रखा जाएगा ध्यान।