अंजुमन गुंचाये मजलूमिया की तरही शबबेदारी सम्पन्न

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

अंजुमनों ने अर्शी फैजाबादी के मिसरे तरआ “अली की शान दिखाने को आ गए असगर पर अपने तरही कलाम पढ़े

अयोध्या। अंजुमन गुंचाये मज़लूमिया के संयोजन में इमामबाडा जवाहर अली खां में शबबेदारी सम्पन्न हुई जिसमें शहर की अंजुमनों ने अर्शी फैजाबादी के मिसरे तरआ “अली की शान दिखाने को आ गए असगर “पर अपने तरही कलाम पढ़े।शहर की अंजुमनों में मसूमिया राठहवेली ने“इमामे वक्त की आवाज सुन के झूले से,अली की शान दिखाने को आ गए असगर“ अब्बासिया मोती मस्जिद ने “उखाड़ दे दरे खैबर जो खोल दे मुट्ठी ,अली की शान दिखाने को आ गए असगर“व हुसैनिया वजीरगंज ने “गुरूरो मरहबो अंतर दिखा रहे थे लई, अली की शान दिखाने को आ गए असगर “बज्मे नासिरया इमामबाड़ा ने अपने तरही कलाम पढ़े ।

मजलिस मौलाना वसी हसन खा व तकरीर मौलाना नदीम रजा जैदी ने की। संचालन हामिद जाफर मीसम ने किया । शबबेदारी के अंत मे जनाबे अली असगर का झूला जामा मस्जिद से इमामबाड़ा लाया गया जिसमें शहर की सभी अंजुमनों ने नौहे पढ़े । पेशखानी मो हसनैन,सिब्तेन मेहदी श्यावर, इमरान जैदी चिन्टू ने की। अंत मे अंजुमन के अध्यक्ष शुजात हुसैन वसीम ,सेक्रेट्री सिब्तेन मेहदी शावर, उपाध्यक्ष रिजवान हसनैन मो अफजल कोषाध्यक्ष कदर खान, ने आये हुए सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया ।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष शादाब हुसैन राजन,कैसर मेहदी एडवोकेट, कासिम मेहदी रूही,कामिल हसनैन,वसी हैदर गुड्डू,हसन इकबाल,इजहार हुसैन छोटू,मजहर हुसैन नक्कन,अली कदर,मुनीर आबिदी,जफर अब्बास,सुहैल जैदी,तवील अब्बास, अजहर अब्बास,एजाज, पार्टनर,आसिफ,हैदर अली,एहतेशाम,लाल,मोजिस, मोतिब आदि मौजूद थे ।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya