14 दिसम्बर को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय रहेंगे बंद
अयोध्या। अचानक मौसम में तब्दीली आने से आमजीवन अस्त व्यस्त हो गया। शुक्रवार की भोर से ही पहले से ही छाये बादलों ने बूंदाबांदी शुरू की कुछ देर बाद बूंदाबांदी ने बारिश का रूप धारण कर लिया। अचानक हुई बरसात के कारण सबसे अधिक परेशानी का सामान स्कूल जाने वाले बच्चों को करना पड़ा। तमाम बच्चों ने बरसात के कारण स्कूल न जाने का फैंसला किया वहीं राजकीय बालिका इण्टर कालेज में जो छात्राएं पहुंची भी उन्हें शिक्षिकाओं ने वापस घर भेज दिया।
दोपहर में पानी कुछ थमा और हवा चलने लगी तथा बादल छटे, कुछ देर के लिए सूर्य का भी दर्शन हुआ और सुनहरी धूप दिखाई दी लोगों ने सोचा अब खराब मौसम से निजात मिल जायेगी परन्तु कुछ ही घंटो के भीतर पुनः बादल छा गये और रूक-रूककर वर्षा होने लगी जिसके चलते आमदरफ्त प्रभावित हुआ। बरसात के कारण कीचड़ हो जाने से भी लोगों को आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ा। वहीं जिला प्रशासन ने बरसात व कड़ाके की ठण्ड पड़ने से कक्षा एक से लेकर 8 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने आदेश जारी किया है। यह जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय ने देते हुए अवगत कराया है कि यदि विद्यालयों ने आदेश का अनुपालन नहीं किया तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी
बारिश ने बीकापुर क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पैदा कर दी है । बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर नगर कस्बा और बाजारों तक जगह-जगह कीचड़ और जलभराव हो जाने से आवागमन में भी दुश्वारियां बढ़ गई हैं । तूफानी बारिश से ठंड का प्रकोप अचानक तेज हो गया है । ठंड से बचाव के लिए लोग सीकूड़े बटूरे अपने अपने घरों में कैद हो जाने को विवश हो गए हैं । गुरुवार की रात गरज चमक के साथ शुरू हुआ बारिश का यह सिलसिला शुक्रवार की शाम तक रुक रुक कर जारी रहा । इस बीच बारिश की वजह से किसानों के गेहू बुवाई का भी कार्य ठप्प हो गया है। इसके अलावा यह बारिश सब्जी की फसलों के लिए भी काफी नुकसान दायक मानी जा रही है । जिससे किसानों में मायूसी छा गई है । समाचार प्रेषण तक आसमान पर बादल छाए हुए हैं रुक रुक कर बौछारें पड़ रही हैं पुरवा हवा के झोंकों रो के साथ रुक रुक कर पढ़ रही बौछारो से बीकापुर क्षेत्र का सामान्य जनजीवन गंभीर रूप से प्रभावित हो उठा है ।