
अयोध्या जनपद के कक्षा प्री प्राइमरी से इण्टर तक के सभी विद्यालय 27 को रहेंगे बंद
अयोध्या। जनपद में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते जनजीव अस्त व्यवस्त हो गया है। कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गयी है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से तैयार धान की फंसले गिरने से तबाह हो गयी है। भारी बारिश की सम्भावना के चलते जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने एक आदेश जारी कर कहा है कि भारी बारिश होने एवं मौसम विभाग द्वारा 27 सितम्बर को बारिश की सम्भावना की भविष्यवाणी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद अयोध्या के कक्षा प्री प्राइमरी से इण्टरमीडिएटट तक समस्त राजकीय/परिषदीय विद्यालय एवं समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय 27 सितम्बर को बंद रहेंगे। आदेश के अनुपालन के लिए नगर शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी व एसडीएम को लगाया गया है।