स्कूल-कालेज बंद होने से छात्रों को मिली राहत

अयोध्या। शीत लहरी के साथ हांडकपाऊ ठण्ड का प्रकोप दूसरे दिन भी जारी रहा। ठण्ड के कहर से अधिकांश लोग अपने घरों में कैद होकर रह गये। दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा 19 दिसम्बर तक स्कूल कालेज बंद किये जाने से छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस लिया परन्तु शिक्षिकाओं को छुट्टी नहीं मिली और उन्हें कंपकपाते हुए स्कूल जाना पड़ा।
जगह-जगह लोग अलाव तापते हुए दिखाई दिये। नगर निगम प्रशासन ने गीली लकड़ी नुक्कड़ चौराहों पर डाल दिया जिसे जलाना समस्या बना रहा। लोगों में इसको लेकर आक्रोश भी दिखाई पड़ा। बुधवार को दिन भर आसमान पर बादल छाए रहे और सूर्य देव के दर्शन नहीं हो सके । धूप के न निकलने से गलन भरी ठंड में और तेज़ी आ गई है । खंड का सबसे ज्यादा प्रकोप बच्चे बूढ़े और पालतू मवेशियों पर पड़ रहा है । धूप के न निकलने से हाड़ कपाऊ ठंड ने उन्हें लाचार बना दिया है । सबसे खराब हाल ऐसे गरीबों और बेबसों के सामने आ पड़ी है जिनके पास गलन भरी ठंड से बचाव के लिए ना तो पर्याप्त कपड़े हैं और न ही उनके पास अलाव जलाने को लकड़िया मौजूद है । ऐसे में इन बेबस लाचारों को घर के भीतर कैद होकर ठिठुरन भरी ठंड में कांपने को विवश हो जाना पड़ा है ।