-ग्राम पंचायत मे बीमा की जरूरत को किया जायेगा प्रचारित
अयोध्या। शुक्रवारको भारतीय जीवन बीमा निगम फैजाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक चंद्र सिंह दास्पा ने हरी झंडी दिखाकर बीमा जागरूकता रथ को रवाना किया गया। यह बीमा जागरूकता रथ फैजाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले 9 जिलों (सुल्तानपुर, रायबरेली, अकबरपुर, टांडा, अयोध्या, बलरामपुर, गोंडा, जगदीशपुर, बाराबंकी) के प्रत्येक गांव गली मोहल्ले में बीमा का प्रचार करेगी और जनता को बीमा की जरूरत को समझाएगी।
वरिष्ठ मंडल प्रबंधन ने कहा कि आज जहां रोजगार की समस्या से युवा जनमानस जूझ रहा है ऐसे समय में जीवन बीमा में अनभकताग के रूप में आत्मनिर्भर बनाने एवम स्वरोजगार की उपलब्धता की महत्ता को बताते हुए इसके होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी। आज भी बहुत सी जनसंख्या ऐसी है जो जीवन बीमा के लाभ से वंचित है।
चूंकि भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना का उद्देश्य ही है कि बीमा का लाभ घर-घर पहुंचाया जाये, इस पुनीत कार्य मे बीमा जागरूकता रथ की मदद से प्रत्येक ग्राम पंचायत मे बीमा की जरूरत को प्रचारित किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। बीमा रथ के संचालन के समय मंडल के अधिकारी, कर्मचारी एवम समस्त शाखाओ से आये हुए विकास अधिकारी एवं अभिकर्ता मौजूद रहे।