-पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त ई रिक्शा के साथ चालक व उसके सहयोगी को किया गिरफ्तार
अयोध्या। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने एक ई रिक्शा चालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से निजी सिक्योरिटी गार्ड से चुराई गई लाइसेंसी बंदूक और अन्य सामान तथा वारदात में प्रयुक्त ई रिक्शा बरामद किया है।
अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में जुटे रानोपाली चौकी प्रभारी बृजभूषण पाठक की पुलिस टीम ने मो.जैद निवासी एलआईसी कार्यालय के सामने बेनीगंज कोतवाली नगर और संतोष कुमार तिवारी निवासी तुलसी दास घाट कोतवाली अयोध्या हालपता बड़ी बुआ रेलवे क्रासिंग के पास किराये का मकान कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया है।
इनके कब्जे से एक लाइसेंसी सिंगल बैरेल बंदूक, पांच जिंदा कारतूस,बंदूक का लाईसेंस,एक बैग और वारदात में प्रयुक्त ई रिक्शा बरामद हुआ है। संतोष के खिलाफ पहले से अयोध्या कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज मिली है। उन्होंने बताया कि पत्नी से विवाद के बाद नाराज होकर दीवाली के दिन वापस सिद्धार्थनगर के बांसी तहसील ड्यूटी पर जा रहे एलाइन्स सिक्पो के गनमैन मनोज पाठक की एक ई रिक्शा वाले देवकाली बाईपास से बंदूक और सामान लेकर भाग गए थे। घटना के समय नशे में धुत सिक्योरिटी गार्ड पेशाब करने के लिए उतरा था।