कहा-जीवन बीमा क्षेत्र में जन-जन को सुरक्षित करने का संकल्प, पत्रकारों को भी मिलेगा सामूहिक बीमा लाभ
अयोध्या। एलआईसी की राष्ट्र विकास में जहां महत्वपूर्ण भूमिका है वहीं जीवन बीमा क्षेत्र में जन-जन को सुरक्षित करने का भी हमारा संकल्प है। भविष्य में सामूहिक जीवन बीमा का लाभ पत्रकारों को भी प्रदान किया जायेगा। यह विचार एलआईसी के 63वें स्थापना दिवस समारोह के मध्य आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक मनोज अत्रिषी ने व्यक्त किया।
वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक ने बताया कि 1956 में एलआईसी ने 5 करोड़ के पूँजी के साथ संस्था की शुरूआत की थी और आज एलआईसी के पास कुल रू0 3111847.28 करोड़ की सम्पति है। जिसमें कि रू0 2828320.12 करोड़ का लाइफ फण्ड है। उन्होंने बताया कि एलआईसी 1956 से हमेषा पंचवर्षीय योजना में निवेष करती रही है तथा हाल ही में 12वीं पंचवर्षीय योजना में रू0 1423055 करोड़ तथा 13वीं पंचवर्षीय योजना में 701483 करोड़ रूपये का निवेश किया है। इसके साथ ही साथ सरकारी प्रतिभूतियों में 1879079 करोड़, सामाजिक क्षेत्र जैसे कि हाउसिंग, पावर, सिंचाई, रोड आदि में 261027 करोड़ का निवेश किया हुआ है। एलआईसी हमेशा यह सुनिश्चित करती है कि जनता के धन का उपयोग अधिक से अधिक जन कल्याणार्थ हेतु प्रयोग में आये।
एलआईसी ने वर्ष 2018-19 में 25 अवार्ड जीते है जिसमें कि गोल्डन पिकाॅक अवार्ड तथा ज्त्। एजेन्सी के सर्वे के आधार पर सबसे विश्वसनीय ब्राण्ड के क्षेत्र में प्लैटिनम कैटेगरी का अवार्ड जीता है। फैजाबाद मण्डल द्वारा राम जन्म भूमि के पास वाटर एटीएम लगाया गया है। जिससे कि तीर्थ यात्रियों को स्वच्छ पेयजल मिल रहा है। पर्यावरण के क्षेत्र में फैजाबाद मण्डल द्वारा शहर के डिवाइडर पर 700 पौधे लगाये गये है। जिनकी देख-रेख निगम द्वारा पिछले दो वर्षो से की जा रही है। इसके साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश रखते हुए एवं प्राकृतिक संशाधनों के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए जल बचायें-जीवन बचायें का संदेश निगम द्वारा प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगातार कम हो रहे ब्याज दर के दौर में निगम की आजीवन गारण्टीड रिटर्न देने वाली एक मात्र एकल प्रीमियम योजना जीवन शान्ति है, जिसका लाभ 30 वर्ष से 100 वर्ष के बीच का व्यक्ति गारण्टीड पेंशन प्राप्त करने के लिए ले सकता है।यह योजना आम लोगों के लिए काफी लाभकारी है। एल.आई.सी. ने 2018-19 के दौरान 259.54 लाख दावों का निस्तारण करते हुये कुल रु 163104.50 करोड़ का भुगतान किया था। बीमा उद्योग में सर्वोत्कृष्ट दावा निस्तारण के आंकडे़ हमारे लिये गर्व का विषय है और हमने 92.95 प्रतिशत परिपक्वता दावों एवं 98.27 प्रतिशत मृत्यु दावों का भुगतान वर्ष 2018-19 के दौरान किया है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में निगम ने ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने हेतु अपना नया मोबाइल एप भी शुरू किया है, जिसके द्वारा ग्राहक पालिसी सम्बन्धी सारी सुविधाऐं प्राप्त कर सकते है। इसके लिए अपने स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर से माई एलआईसी एप डाउनलोड करना होता इसके अतिरिक्त हम अपने सभी ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे अपनी पालिसियों में मोबाइल संख्या, ई-मेल आई डी तथा नेफ्ट/बैंक खाते का विवरण अवश्य दर्ज करायें। इस अवसर पर मण्डल के विपणन प्रबन्धक ए0के0 झा, प्रबन्धक (ग्रा0सं0प्र0) मनोज कुमार गुप्ता, प्रबन्धक (विक्रय) एस0पी0 गुप्ता, प्रबन्धक (सीएलआईए), राजेन्द्र यादव, प्रबन्धक (बीएसी) आर0के0 मिश्रा, प्रबन्धक (ईडीएमएस) श्री ए0बी0 त्रिपाठी, प्रबन्धक (कार्यालय सेवा) श्री एस.के.श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी.(विक्रय) मदन कुमार, प्र0अ0 सुरेशचन्द्र अंकित कुमार, अजय गंगवार, सहित अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।