एलआईसी स्थापना दिवस समारोह का हुआ आगाज

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

एक सप्ताह तक होंगे विविध आयोजन

अयोध्या। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अपनी स्थापना के 63 वर्ष पूर्ण होने पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम निगम के बेनीगंज स्थित मण्डल कार्यालय मंे हुआ।
मण्डल की ओर से बीमा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिनमें प्रेस वार्ता, वृक्षारोपण, योग शिविर, स्कूलों में स्वास्थ्य परीक्षण, स्कूलों मंे क्विज प्रोग्राम, बीमा जागरूकता रैली, ग्राहक संगोष्ठी कार्यक्रम शामिल है। इसके साथ ही साथ कस्टमर की सुविधा के लिए स्पेशल सर्विसिंग काउन्टर का उद्घाटन वरि0 मण्डल प्रबन्धक द्वारा किया गया। वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक ने बताया कि 1956 में एलआईसी ने 5 करोड़ के पूँजी के साथ संस्था की शुरूआत की थी और आज एलआईसी के पास कुल रू0 3111847.28 करोड़ की सम्पति है। जिसमें कि रू0 2828320.12 करोड़ का लाइफ फण्ड है। वर्तमान समय में एलआईसी के पास विभिन्न तरह के प्लान मौजूद है जिसमें कि एण्डाउमेंट प्लान, टर्म प्लान, चिल्ड्रेन प्लान, हेल्थ प्लान, माइक्रो प्लान तथा यूलिप प्लान शामिल है और यह आम जनमानस के अटूट विश्वास का नतीजा है कि एलआईसी सिर्फ भारत में ही बल्कि 14 अन्य देशों में भी अपनी सुविधाएं सफलतापूर्वक प्रदान कर रही है। जिसमें कि फिजी, माॅरिशस, यूनाईटेड किग्डम, बहरीन, कतर, यूएई, ओमान, कुवैत, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर, तथा बंगलादेश जैसे देश शामिल है, और गर्व की बात यह है कि हम फिजी में पाॅलिसी में 75 प्रतिशत तथा प्रीमियम में 71 प्रतिशत के साथ मार्केट लीडर है।
एलआईसी ने वर्ष 2018-19 में 25 अवार्ड जीते है जिसमें कि गोल्डन पिकाॅक अवार्ड तथा ज्त्। एजेन्सी के सर्वे के आधार पर सबसे विश्वसनीय ब्राण्ड के क्षेत्र में प्लैटिनम कैटेगरी का अवार्ड जीता है। इस अवसर पर फैजाबाद मण्डल के वरि0 मण्डल प्रबन्धक श्री मनोज अत्रिषी ने बताया कि एल.आई.सी. ने जीवन बीमा के संदेश को जन-जन तक पहुॅचाने एवं जनता के धन का उपयोग जन कल्याणार्थ सुनिश्चित करने में अत्यंत महती भूमिका का निर्वहन किया है। भारतीय जीवन बीमा निगम 1956 से आज तक बीमा क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था रही है तथा निगम के सामाजिक योगदान का उल्लेख करते हुए बताया कि बीमा क्षेत्र के साथ साथ भारतीय जीवन बीमा निगम के गोल्डन जुबली फाउन्डेशन द्वारा समय-समय पर सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए स्कूल बस, एम्बुलेन्स तथा चिकित्सा उपकरण आदि दान किये जाते रहे है, जिससे कि आम जनमानस तक मूलभूत सुविधाएं पहुॅच रही है। वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक ने बताया कि लगातार कम हो रहे ब्याज दर के दौर में निगम की आजीवन गारण्टीड रिटर्न देने वाली एक मात्र एकल प्रीमियम योजना जीवन शान्ति है, जिसका लाभ 30 वर्ष से 100 वर्ष के बीच का व्यक्ति गारण्टीड पेंशन प्राप्त करने के लिए ले सकता है।यह योजना आम लोगों के लिए काफी लाभकारी है। वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक ने यह बताया कि बेरोजगार युवकों एवं युवतियों के लिए अभिकर्ता भर्ती अभियान भी समय-समय पर चलाया जाता है, जिसमें दसवीं पास युवकों एव युवतियों जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष है उन्हें बिना लागत एक सम्मानीय कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है जिससे कि एक नियमित आय (कमीशन) एवं अन्य कई सुविधाऐं भी प्राप्त होती है। इस अवसर पर फैजाबाद मण्डल के विपणन प्रबन्धक ए0के0 झा, प्रबन्धक (ग्रा0सं0प्र0) मनोज कुमार गुप्ता, प्रबन्धक (विक्रय) एस0पी0 गुप्ता, प्रबन्धक (कार्मिक) श्रीमती शम्मी कुमार, प्रबन्धक (ईडीएमएस) ए0बी0 त्रिपाठी, प्रबन्धक (दावा) हीरा सिंह, प्रबन्धक (कार्यालय सेवा) एस.के.श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी. अजय कुमार पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, अंकित कुमार, अजय गंगवार, विकास अधिकारी इन्द्रजीत, विशाल सिंह, संगीता गौड़, तथा सुनीता सिंह सहित अधिकारी, कर्मचारी, विकास अधिकारी एवं अभिकर्तागण आदि उपस्थित रहे ।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya