पंचायत भवनों में किया जाय पुस्तकालयों का संचालन : नीतीश कुमार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-विद्यालयों के कायाकल्प के कार्यों व पंचायत भवनों के निर्माण को लेकर डीएम ने की बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में कायाकल्प के कार्यो तथा निर्माणाधीन पंचायत भवनों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने तथा ग्रामीणांचल के विद्यार्थियों हेतु पंचायत भवनों में पुस्तकालय के संचालित कराये जाने आदि के सम्बंध में समस्त उपजिलाधिकारियों, खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी मनरेगा व पंचायती राज विभाग से समन्वय कर जिन विद्यालयों में बाउंड्रीवाल नही है वहां पर शीघ्र कार्ययोजना बनाकर बाउंड्रीवाल बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने ऐसे विद्यालय जहां दिव्यांग शौचालय नही है जहां पर फर्श टूटी है वहां पर दिव्यांग शौचालय व अच्छी गुणवत्ता की टाइल्स लगवाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पंचायत भवनों के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने, जिन ग्रामों में पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय हेतु भूमि नही मिली है संबंधित एसडीएम इन ग्रामों को स्वयं देखकर भूमि उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पंचायत सहायक की नियुक्ति हो चुकी है तथा पंचायत भवन हेतु कम्प्यूटर व अन्य फर्नीचर के क्रय हेतु धनराशि प्राप्त हो चुकी है सभी बीडीओ मानक के अनुरूप अच्छी गुणवत्ता के कम्प्यूटर व फर्नीचर क्रय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद के समस्त पंचायत भवनों के एक कमरें में ग्रामीणांचल के विद्यार्थियों हेतु रेलवे, एसएससी, बैंक पीओ आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छी पुस्तकें, न्यूज पेपर, विभिन्न पत्रिकाओं की व्यवस्था कर पुस्तकालय के संचालित कराने के निर्देश दिये तथा प्रत्येक विकास खण्ड के कम से कम 25-25 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों में 15 दिसम्बर 2021 तक पुस्तकालयों का संचालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूलों, पंचायत भवनों सहित समस्त निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा खराब गुणवत्ता पाये जाने पर संबंधित पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

इसे भी पढ़े  बीन की धुन नही, मादा को रिझाने के लिये नाचता है नाग : डा. आलोक मनदर्शन

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त मामलों में चकमार्गो से सम्बंधित मामले सर्वाधिक थे। ऐसे में समस्त उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी आपस में समन्वय कर लेखपाल व ग्राम पंचायत सचिवों को एक साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत भवन/उचित स्थल का चयन कर वहां पर सप्ताह में उपस्थित रहकर जनसमस्याओं का निस्तारण करने हेतु रोस्टर जारी करने तथा पैमाइश किये गये चकमार्गो का तत्काल मिट्टी पटाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह, डी सी मनरेगा, समस्त उपजिलाधिकारी, बीडीओ, खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

लम्बित आवेदन पत्रों को डिजिटली निस्तारित करने का निर्देश

अयोध्या। डीएम नीतीश कुमार ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी (मिल्कीपुर को छोड़कर) एवं समस्त विकासखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि लागिंग आईडी पर लम्बित आवेदन पत्रों को सत्यापनोपरांत डिजिटली अग्रसारित/निस्तारित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत आनलाइन आवेदन पत्रों के सत्यापन और उसे डिजिटल सिग्नेचर से अग्रसारित करने के उपरांत उसकी हार्डकापी उपलब्ध जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय को अविलम्ब उपरांत कराना सुनिश्चित करें। जिससे कि निदेशालय द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत पात्र आवेदकों को इस माह के अंत तक लाभान्वित किया जा सकें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya