अयोध्या। डाक विभाग द्वारा आयोजित ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रिय बापू आप अमर हैं के विषय पर ग्रामीण क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंगीशपुर तथा सरियावां के दर्जनों छात्रों ने बढ़कर हिस्सा लेते पत्र लिखा । इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय सरियावां के प्रधानाध्यापक राहुल सिंह ने कहा कि ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता से छात्रों में अधिक उत्साह है चूंकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का पत्रों से अटूट संबंध रहा है वह हमेशा हम सभी को सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते है उनके आदर्श को हम सभी को अपने जीवन में उतारना चाहिए आज यही कारण है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पूरे विश्व धूमधाम से मना रहा है साथ साथ डाक विभाग भी प्रिय बापू आप अमर हैं विषय पर ढाई आखर राष्ट्रीय स्तर पर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन सम्पूर्ण भारत में किया जा रहा है द्य डाक विभाग द्वारा अभियान चलाकर युवा पीढ़ी को इससे जोड़ा जा रहा है उसी कड़ी में प्राथमिक विद्यालय में प्रतियोगिता आयोजित किया गया है । बताते चलें कि ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता पहला वर्ग जूनियर 18 वर्ग तक दूसरा वर्ग सीनियर 18 वर्ष से अधिक आयु का होगा हस्त लिखित पत्र डाक विभाग द्वारा जारी अंतर्देशीय पत्र अथवा सादे कागज़ में लिखकर लिफाफे में ही स्वीकार होगा द्य जिसमें क्रमशः 500 और 1000 शब्दों में अंग्रेजी हिंदी अथवा स्थानीय भाषा में लिखा जा सकता है शहरों में पत्र को प्रधान डाकघर या अन्य वितरण डाकघरों में लगे लेटर बॉक्स में ही डालना होगा जबकि गांव में लोग इसे अपने शाखा पोस्ट मास्टर के माध्यम से भेज सकते हैं पत्र में अपना पूरा नाम पता व जन्मतिथि सहित चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश परिमंडल लखनऊ 226001 जिसकी अंतिम तिथि भी अब बढ़ाकर 31 जनवरी 2020 है द्य इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अलग अलग आकर्षक इनाम भी है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad ढाई आखर' पत्र लेखन प्रतियोगिता
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …