अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने आज दिनांक 24 अप्रैल, 2020 को परिसर में संचालित सेमेस्टर पाठ्यक्रमों एवं महाविद्यालयों के सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के आगामी तिथियों में परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित सभी संकायाध्यक्षों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया। इस सम्बन्ध उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 आपदा एवं लॉकडाउन के दृष्टिगत विश्वविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालयों में संचालित सेमेस्टर पाठयक्रमों की परीक्षा कराने की संभावना, परीक्षा की प्रक्रिया, ऑनलाइन या ऑफलाइन एवं परीक्षा के उपरांत मूल्यांकन प्रक्रिया पर सभी संकाययध्यक्षों से आगामी तीन दिवसों में वांछित रिपोर्ट परीक्षा नियंत्रक को उपलब्ध कराने का आदेश प्रदान किया गया है जिससे परीक्षा समिति के अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया जा सके। उपकुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों को सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु एप को विद्यार्थियों के मोबाइल में डाउनलोड कराने के लिए निर्देश जारी किया गया। जिससे कोविड-19 की महामारी के खतरे को कम किया जा सके।
सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर संकायाध्यक्षों को जारी किया पत्र
37