– सात दिवसीय एनएसएस के विशेष शिविर का हुआ समापन
मिल्कीपुर। श्री रामफेर शिवफेर स्नातकोत्तर महाविद्यालय निमडी मे राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन श्री दद्दन प्रसाद माता देवी इण्टर कालेज भिटारी बाबा अछोरा में बहुत धूमधाम से कियागया। इस सप्त दिवसीय शिविर के दौरान शिविरार्थियो ने प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार के सामाजिक एवं राजनैतिक जागरूकता कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक संचालित करते हुए शिविर के अंतिम दिन एक वृहत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया। जिसमे गीत भजन एवं लघु नाटिका के माध्यम से समाज को जागरूक करने एवं अपने सप्त दिवसीय शिविर के अनुभवों को साझा किया। स्वयंसेवकों का यह विदाई का पल बहुत ही भावुक रहा। इस समापन के अवसर पर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी गणेश पाल ने सात दिवसीय शिविर संक्षिप्त प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. राम सरदार यादव नें स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए आजीवन समाज से जुडे रहने और समाज सेवा करते रहने का आह्वान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए शिविर स्थल स्थित श्री दद्दन प्रसाद मातादेवी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. वेद प्रकाश यादव ने शिविरार्थी स्वयंसेवकों के समर्पण और सेवा भाव की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा किया। स्वयंसेवकों से मुखातिब होते हुए प्राचार्य डॉ अमर नाथ यादव ने स्वयंसेवकों को अनुशासन के साथ सेवा भाव विकसित करने की अपील किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सूक्ति वाक्य “ मैं नही पहले आप“ को आजीवन अपने आचरण में ढालने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों के कार्यक्रमाधिरियों डॉ रजनीश कुमार त्रिपाठी गणेश पाल श्रीमती गीतामती यादव एवं श्रीमती प्रगति मिश्रा ने सभी स्वयंसेवकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन सभा का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत एवं राष्ट्र गान के साथ हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित यादव डॉ. बी. पी. पाल, देवराज यादव डॉ दीक्षा गौतम डा. ऊषा पाण्डेय श्रीमती तृप्ति पाण्डेय, अनिल यादव का विशेष सहयोग रहा।