-उत्तम ने मौर्य समाज के साथ जिले का बढ़ाया मान
सोहावल। शिक्षा और संस्कार की पूंजी मजबूत हो तो प्रगति के रास्ते बनते जाते है इसी धेय वाक्य को सामने रखकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े मौर्य समाज के युवक लेखपाल पुत्र उत्तम कुमार मौर्य ने अपनी जगह रक्षा एवं अनुसंधान बिकास केंद्र में बना ली जंहा प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर ज्वाइन किया है। इस उपलब्धि से आज मौर्य समाज ही नहीं अयोध्या जिला अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
मूल रूप से जिले की तहसील मिल्कीपुर के गांव अछोरा निवासी सेवा निवृति शिक्षक राम पाल मौर्य के परिवार में जन्मे उत्तम कुमार की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा सांस्कारिक परिवार और ऐसे विद्या के मंदिरों में रही जंहा पठन पाठन के साथ संस्कार पर ज्यादा बल दिया जाता है। सोहावल तहसील के लेखपाल अनिल कुमार मौर्य के इस पुत्र उत्तम ने हाईस्कूल की परीक्षा 2009 में जिले के एसएसवी इंटर कालेज से 75.5 फीसदी अंक से उत्तीर्ण किया तो इंटर की परीक्षा अनिल सरस्वती से 85 फीसदी अंक लेकर पास किया और कॉलेज का नाम रोशन किया यहाँ से बीटेक के लिए एयरोस्पेस इंजीनियरिंग कालेज देहरादून का रुख कियास जंहा 2016 में ए ग्रेड मिला तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और एम टेक के लिए एयरोस्पेस आई आई टी कानपुर को चुना यहाँ से इसी वर्ष विशेष छात्रों में अपना नाम दर्ज कराते हुए न सिर्फ परीक्षा उत्तीर्ण किया अपितु भारत सरकार के रक्षा एवं अनुसंधान बिकास केंद्र में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर की जगह भी हासिल कर लिया।
मौर्य समाज आज अपने इस पुत्र को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है तो जिले का मान बढ़ाकर उत्तम ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों के साथ गृहणी माता जगपती पिता अनिल और दोनों बहनों शिवांगी व अनामिका को दिया हैस जिन्होंने हर कदम पर हौसला बढ़ाया है।