रूदौली। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील रुदौली इकाई के लेखपालों ने कन्नौज जनपद में लेखपालों पर जानलेवा हमला करने वाले अधिवक्ताओं पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर तहसील में बुधवार को धरना दिया।धरने में लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ने 5 सूत्री मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा।
मांगपत्र के माध्यम से कन्नौज में लेखपालों से मारपीट करने वाले अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी, दोषी अधिवक्ताओं की बार काउंसिल से निष्कासन व् लेखपालों के विरुद्ध लिखाई गई रिपोर्ट को निरस्त कराने व् जिलाधिकारी कन्नौज और पुलिस अधीक्षक कन्नौज को कार्यवाही करते हुए जनपद से हटाए जाने और लेखपालों की सुरक्षा के दृष्टिगत शस्त्र लाइसेंस प्रदान किए जाने की मांग की गई।लेखपाल संघ के अध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि प्रदेश संगठन के आवाहन पर धरना प्रदर्शन 27 सितंबर तक जारी रहेगा।तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने कहा कि मांगपत्र उचित माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है।धरने का संचालन नकछेद भारती ने किया।
मोटर पंप खरीदने के लिए हुए टेंडर को निरस्त करने पर जतायी नाराजगी
रूदौली । नगर पालिका परिषद रुदौली के सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष के मोटर पंप खरीदने के लिए हुए टेंडर को निरस्त करने पर नाराजगी जताई है।दर्जनों सभासदों ने पालिका अध्यक्ष को पत्र देकर निरस्त किए गए टेंडर को बहाल करते हुए दुर्गापूजा रामलीला के दौरान पहले मोटर पंप ट्यूबवेल लगवाने की मांग की है।
पालिका अध्यक्ष को दिए पत्र में सभासद शिव प्रकाश कसौधन,उमाशंकर कसौधन,कुलदीप सोनकर,मोहम्मद अजीम,संध्या देवी,रूपा धानु,मलिक अंसार,इरफान खान,हिना बानो,कौशर परवीन,मंजू सोनकर,यास्मीन बानो,आरती अग्रवाल ने कहा है 28 अगस्त को पालिका बोर्ड की बैठक में खराब मोटर पंपों के स्थान पर नए मोटर पंप खरीदने पर सहमति जताई गई थी 21 सितंबर की बोर्ड बैठक में पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी पंप की मोटर टेंडर करा कर ठेकेदार को कार्यादेश जारी करने की जानकारी सदस्यों को दी थी।जबकि पालिका अध्यक्ष ने 24 सितंबर को मोटर खरीदने के टेंडर को निरस्त कर दिया था।सदस्यों ने दिए पत्र में अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी पर सदन और सदस्यों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।पालिका के सदस्यों ने पत्र में लिखा कि मोहर्रम और रमजान के महीने में पहले से ट्यूबवेल के मोटर खराब पड़े है।इस वजह से इन त्योहारों में जलापूर्ति सही तरह से नहीं हो सकी।सदन में 21 सितंबर को पालिकाध्यक्ष व् अधिशासी अधिकारी द्वारा मोटर पंप खरीदने की निविदा कार्रवही पूर्ण कर कार्यादेश जारी करने की जानकारी सदन को दी गई थी।दुर्गा पूजा और दशहरा में जलापूर्ति सुचारू रूप से कराए जाने के लिए निरस्त करने की कार्रवाई वापस लेते हुए ठेकेदार को कार्य आदेश जारी करने और नए मोटर टेबल पर लगवाने की मांग की है।अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पत्रावली अध्यक्ष के पास से वापस नहीं प्राप्त हुई है इस लिए सही जानकारी नहीं है।